भाकियू टिकैत ने गन्ना समिति के सामने उठाई बकाया भुगतान की मांग

मुरादाबाद: भारतीय किसान यूनियन टिकैत बकाया गन्ना भुगतान मामले में आक्रामक हो गया है।संगठन के पदाधिकारियों ने सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ में तीनों मिल के अधिकारियों से बकाया भुगतान को लेकर वार्ता की। भारतीय किसान यूनियन एवं शुगर मिलों के अधिकारियों के बीच गन्ना समिति में गन्ना विभाग के अधिकारियों की मध्यस्थता में 30 मई को दिए गए ज्ञापन के सातों बिंदुओं को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने छोटे क्रय केंद्रों को बड़ा करने के संबंध में त्रिवेणी शुगर मिल के दो केंद्र, दीवान शुगर मिल के पांच क्रय केंद्र, अवध शुगर मिल के 10 क्रय केंद्रों के बड़े प्लेटफार्म के करने की मांग की गई और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने की मांग रखी।इस अवसर पर चौधरी ऋषिपाल सिंह, हरदीप सिंह, सियाराम सिंह, राम कला गुर्जर, प्रिंस चौधरी, राहुल चौधरी, महेश ठाकुर, धर्मपाल सैनी, उदयराज सिंह, चौधरी सतबीर सिंह मान, बलराज सिंह, विशाल, राजू, हैप्पी, अरविंद बिश्नोई, गन्ना समिति के सचिव मुकेश सक्सेना उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here