धामपुर : भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) ने गन्ने की प्रति क्विंटल 500 रूपयें की मांग की है। बढती महंगाई के चलते गन्ना दर में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। भाकियू की जिला स्तर की पंचायत धामपुर तहसील में हुई।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों ने उप जिलाधिकारी को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें गन्ने का भुगतान मय ब्याज कराने, कृषि अध्यादेशों को रद्द करने, गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल दिलाने, गन्ना मूल्य भुगतान होने तक बिजली की बकाया वसूली रोकने, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में किसानों की मदद करने और कर्जा माफ करने की मांग की गई है।
आपको बता दे, किसानों का कहना है की गन्ना उत्पादन में लगने वाले सामान के दाम में वृद्धि हुई है,जिसके चलते गन्ने के उत्पादन भाव में भी वृद्धि हुई है। इसीलिए गन्ने का दाम बढाया जाए ताकि इससे किसानों को मदद मिलें।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Paisa 500rshona chahiye
नए पेराई सत्र से पहले हो जाएगा बकाया गन्ना भुगतान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आश्वाशन
माननीय मुख्यमंत्री जी नए पेराई सत्र से पहले नया रेट भी बता दीजिए ।आपकी अति कृपा होगी।
आपसे बहुत सी उम्मीद लिए बैठे है आपके किसान