हापुड़ : भाकियू ने कहा की, किसानों ने कर्ज में डूबी सिंभावली चीनी मिल की इस सीजन में गन्ना न भेजने का मन बना लिया है, और उनके द्वारा अन्य किसी मिल को गन्ना क्रय केंद्र आवंटित करने की मांग की जा रही है। साथ ही भाकियू कार्यकर्ताओं की पिछले साल के बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज समेत भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू अराजनैतिक की मासिक पंचायत मंगलवार को मास्टर लीले सिंह की अध्यक्षता और जितेंद्र नागर के संचालन में गन्ना समिति परिसर में हुई।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग पूरी न होने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक अध्यक्ष रूपराम सिंह के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर, पिंटू अहलावत, मोनू त्यागी, जोगिंदर मावी, अरुण भाटी, योगेंद्र शर्मा, सुरेंद्र चौहान, अतुल त्यागी ने ब्याज समेत गन्ना भुगतान दिलाने के साथ ही गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने की मांग उठाई। दिनेश शर्मा, हरेंद्र चौहान, अनुज तोमर, रिंकू राघव परमानंद, विनीत कुमार, अरुण कुमार, विजेंद्र अधाना ने सिंभावली और बृजनाथपुर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र की जगह अन्य मिलों के क्रय केंद्र खुलवाने की मांग उठाई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर श्यौपाल सिंह को अपनी उक्त मांगों के संबंध में डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।