कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित दो ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि, पिपराइच चीनी मिल को अब तक शुरू न किए जाने के कारण लघु सीमांत किसानों की गन्ने की कटाई और गेहूं की समय से बुआई नहीं हो पा रही है। इससे किसान काफी परेशान है, उनको कहीं से भी राहत मिलती नहीं नजर आ रही है।
किसानों ने कहा की, पिपराइच चीनी मिल का आवंटित गन्ना जनपद के अन्य चीनी मिलों को भेजा जाए, और साथ ही दूसरे ज्ञापन के माध्यम से फसल अवशेष एवं पराली जलाने के संबंध में किसानों पर दंडात्मक कार्रवाई एवं आर्थिक दंड की कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। साथ ही किसानों के लिए मुफ्त कृषि यंत्र, सरकार से पराली न्यूनतम मूल्य पर खरीद की मांग की गई।