सहारनपुर: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बकाया गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान कराने के साथ साथ पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटाने की मांग की गई है।
भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सिंह को सौंप दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि, भुगतान में देरी के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, इसलिए किसानों को तत्काल बकाया भुगतान कराया जाए।
आपको बता दे, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है।
सरकार के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा के दिशा-निर्देशों में प्रदेष के गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता पर रखते हुये 2017-2020 के मध्य अब तक गन्ना किसानों को रू.1,00,000 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.