शामली: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) आक्रामक हुई है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग करते हुए मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने ट्रैक्टर खड़े कर सड़क जाम कर दिया।
UNI में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आंदोलन के दौरान बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी ट्रैक्टर पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। टिकैत ने चेतावनी दी कि, किसानों का बकाया होने तक धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बकाया भुगतान की मांग को लेकर बीकेयू कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और किसानों के बीच बातचीत हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। टिकैत ने जिला गन्ना अधिकारी, मिल अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी बातचीत की।