सीतापुर, उत्तर प्रदेश: भारतीय मजदूर किसान संगठन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के द्वारा मांग की गई की, किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान करने के साथ साथ उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। गन्ने का सर्वे चल रहा है, और इसमें सारे गन्ना माफिया सक्रिय हैं। उन गन्ना माफिया पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी संघठन द्वारा की गई है। ज्ञापन देने के समय धीरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, तरुण कुमार मौजूद रहे।
आपको बता दे, राज्य सरकार का दावा है की वे गन्ना माफिया पर बहुत हद तक अंकुश लगाने में सफल हुए है। राज्य के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना तौल को शुद्ध एवं पारदर्शी बनाने तथा गन्ना माफियाओं पर अंकुश लगाने सम्बन्धी दिये गये निर्देशों के क्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा द्वारा सघन अभियान चलाकर गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली रोकने एवं गन्ना माफियाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देश पारित किये गये थे, जिसके क्रम में प्रदेश के गन्ना आयुक्त, संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा सभी गन्ना परिक्षेत्रों के अधिकारीयों को गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.