सोलापुर: जिले के मोहोल तालुका में स्थित भीमा सहकारी चीनी मिल ने 2018- 2019 चीनी सीजन का 13.29 करोड रूपये बकाया एफआरपी का भुगतान किया। मिल के अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय महाडीक ने बताया कि, पिछले सीजन के बकाया भुगतान के साथ साथ शुरू पेराई सीजन में भी गन्ने की पहिली किश्त दो हजार रूपये प्रति टन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पूर्व सांसद महाडीक ने कहा कि, जिले में पिछलें चार पाच सालों से लगातार सुखे कि स्थिती बनी हुई है। ऐसी स्थितीयों मे उपलब्ध गन्ने को पशुओं के चारे के लिए देना पडता था। ऐसी मुश्किल स्थिती में गन्ने के कमी के कारण 2018 – 2019 सीजन में मिल को बंद करना पडा था। जिसके कारण किसानों समेत श्रमिक और परिवहन ठेकेदारों का भुगतान करना मुश्किल हो गया था। वर्तमान में, पुरानी इकाई शुरू है, और 20 दिसंबर से नई इकाई शुरू हो जाएगी। महाडीक ने कहा कि, किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है।