कवर्धा: भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा का पेराई सीजन 2020-21 जारी है, कारखाना के सुचारू रूप से पेराई संचालन हेतु पंजीयक, सहकारी संस्थाऐं छत्तीसगढ़ तथा साथ ही विशेष सचिव सहकारिता विभाग के प्रभारी, श्री हिमशिखर गुप्ता के द्वारा दिनांक 12-12-2020 को भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त पंजीयक द्वारा कारखाना के विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई तथा कारखाना में कृषकों से भी उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। पंजीयक, सहकारी संस्थाऐं छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा कारखाना में गन्ना पेराई, शक्कर उत्पादन, विद्युत उत्पादन, कारखाना में कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं श्रमिकों की जानकारी ली गई एवं साफ्टवेयर के समस्त माॅड्यूल का उपयोग करने के निर्देश दिये गये।
पंजीयक, सहकारी संस्थाऐं छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा कृषकों की समस्याओं से भी अवगत हुए तथा कृषकों हेतु कृषक प्रतिक्षालय, पेयजल की व्यवस्था तथा सुलभ शौचालय की व्यवस्था तत्काल करने हेतु कारखाना प्रबंधन को निर्देशित किया गया। पंजीयक, सहकारी संस्थाऐं छत्तीसगढ़ के द्वारा निरीक्षण उपरान्त कारखाना को अधिक से अधिक आय अर्जित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। पंजीयक महोदय द्वारा एथनॉल हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया गया एवं एथनॉल की प्रगति की समीक्षा की गई। पंजीयक सहकारी संस्थाऐं, छत्तीसगढ़ के निरीक्षण के दौरान श्री मुकेश धु्रव, संयुक्त पंजीयक, दुर्ग संभाग, श्री डी.पी. टावरी, संयुक्त पंजीयक, मुख्यालय रायपुर, श्री विकास खन्ना, सहायक पंजीयक, मुख्यालय रायपुर के साथ-साथ श्री भूपेन्द्र कुमार ठाकुर, प्रबंध प्रबंध संचालक पंडरिया श्री पाटले, संचालक, श्री आकाश दीप पात्रे, महाप्रबंधक (प्रशा.) एवं कारखाना विभिन्न प्रबंधकीय अधिकारी एवं कारखाना के कर्मचारी उपस्थित रहे।