मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज फाइनेंशियल मार्केट में तरलता यानी लिक्विडिटी इंजेक्ट करने के उद्देश्य से रिवर्स रेपो दर को 25 बेसिस पाइंट घटाकर मौजूदा चार प्रतिशत से 3.75 प्रतिशत कर दिया। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया।
कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभऱ में किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर आरबीआई ने यह घोषणा की है। आरबीआई ने कहा कि वह मौजूदा स्थिति की अत्यंत सक्रियता से निगरानी कर रहा है।
कोरोना वायरस का असर लोगो के साथ साथ देश की आर्थिक स्थिति पर भी हो रहा है। देश पर ज्यादा आर्थिक संकट न आये इसलिए RBI भी पूरी मेहनत कर रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.