बिद्री मिल अब करेगी इथेनॉल उत्पादन; होगा गन्ना किसानों को लाभ

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

कोल्हापुर : चीनीमंडी

बिद्री सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष के. पी. पाटील ने कहा की, मिल ने चीनी उत्पादन के साथ कुछ साल पहले बिजली उत्पादन के लिए को-जनरेशन प्रकल्प शुरू किया, जिससे मिल के आर्थिक हालात काफी सुधरे और मिल किसानों को एफआरपी की पूरी रकम चुकाने में सफल रही। अब मिल इथेनॉल उत्पादन के लिए जरूरी कदम उठा रही है, जिससे गन्ना किसानों को भी लाभ होगा। पाटिल ने कहा,अधिशेष चीनी और कीमतों में लगातार दबाव के चलते चीनी उद्योग संकट से गुजर रहा है। जो चीनी मिलें आर्थिक अनुशासन का कड़ा पालन करेंगी, वही मिलें इस प्रतिस्पर्धा में टिकी रहेंगी।

बिद्री गांव द्वारा के. पी. पाटील का सम्मान किया गया, एक कार्यक्रम में पाटिल ने मिल की भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। इस समारोह में पांडुरंग पाटील, विट्ठलराव खोराटे, सुनील पाटील, साजन पाटील, नारायण पाटील, आर.डी. देसाई और अन्य लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here