एथेनॉल प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध कराने के नाम पर व्यापारी से 2.87 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया

पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया से ठगी का एक चौकानेवाला मामला सामने आया है, जिसमें शातिर अपराधियों ने एथेनॉल प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध कराने के नाम पर दिल्ली के एक व्यापारी से 2.87 करोड़ की ठगी की है। इस मामले में मधुबनी टीओपी में पूर्णिया के चार आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला दिल्ली के अजय गोयनका ने दर्ज कराया है।

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ठगी के इस मामले के चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय से मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी का वारंट हासिल कर लिया है। इस मामले में जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया है, उनमे मो. शाहिद रजा पिता स्वर्गीय खालिद, दोगच्छी थाना कसबा, डिंपू सिंह उर्फ अभिनव कुमार पिता स्व. केशव प्रसाद सिंह, सिपाही टोला पूर्णिया, विजय कुमार पिता छोटेलाल राय आदर्श नगर नया टोला पूर्णिया एवं विवेक आनंद पिता शिवनाथ प्रसाद मधुबनी पूर्णिया शामिल है। इन सभी के खिलाफ 406, 419, 420, 467, 468, 471, एवं 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here