बिहार: भारत प्लस एथेनॉल प्लांट बनकर तैयार; फरवरी से उत्पादन शुरू होने की संभावना

देश में अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट के मामलें में बिहार निवेशकों के लिए पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है।

हालही में पूर्व उद्योग मंत्री ने बिहार के बक्सर के नवानगर में उद्योगपति श्री अजय सिंह जी की कंपनी भारत प्लस एथेनॉल प्रा. लि. द्वारा लगाए गए 1 लाख लीटर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के एथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 17 एथेनॉल कंपनी मेरे उद्योग मंत्री रहने के दौरान शुरू हुआ था। आगे कंपनी के 98 फीसदी काम हो जाने पर सीएमडी अजय सिंह को बधाई देते इसे अविलंब उत्पादन शुरू करने की बात कही।

शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर बताया की ये प्लांट भी बनकर तैयार है और फरवरी माह से एथनॉल का उत्पादन शुरू होने की संभावना है। बिहार में लगी कई अन्य प्लांट्स की तरह इस प्लांट से भी बड़ी संख्या में राज्य के किसान लाभान्वित होंगे। बिहार में उद्योग की स्थापना के लिए की गई कोशिशें साकार होता देख बहुत अच्छा महसूस हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here