शिवहर, बिहार: एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार लवली आनंद सांसद चुने जाने से बंद पड़े चीनी मिल शुरू होने के आसार बढ़े है, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मतदाताओं से बंद पड़े चीनी मिल खुलवाने का आश्वासन दिया था।
शिवहर संसदीय क्षेत्र में मुकाबला काफी दिलचस्प हुआ। यहां से एनडीए ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को चुनावी मैदान में उतारा था। लवली आनंद ने रोजगार को लेकर कहा था कि जहां विकास कार्य होंगे, वहां रोजगार का सृजन भी ज़रूर होगा। उन्होंने कहा था की, मेरी प्राथमिकता होगी कि बंद पड़े चीनी मिल को खुलवाऊं, जिससे युवाओं को रोज़गार मिलेगा।लवली आनंद ने कहा था कि, जीतने के बाद दो प्रमुख मुद्दे बंद पड़े चीनी मिल खुलवाना और शिवहर में रेल लाइन लाना प्राथमिकता होगी।