सीतामढ़ी : बिहार के गन्ना उद्योग नै ऊँचाइयों को पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस जारी कर दिए है। इस कड़ी में सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन कर हजारों किसानों के प्रगति रस्ते खोल दिए है। यह मिल शुरू होने से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और साथ ही किसानों के आय में बढ़ोतरी होगी।
जिले में प्रगति यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चार साल से बंद रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया। उन्होंने 5 हजार टीसीडी गन्ना क्षमता को 10 हजार टीसीडी क्रशिंग ,11 मेगावाट बिजली उत्पादक क्षमता को 50 मेगावाट, 45 किली प्रति दिन क्षमता वाली डिस्टिलरी को बढ़ाया व नया कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि बंद पड़ी रीगा चीनी मिल अब चालू हो रही है। गन्ना किसानों के पूर्व के बकाये का भुगतान राज्य सरकार करेगी। इसके लिए 52 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है।