नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वेन प्रखंड के अरावां में पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्रा.लि. द्वारा स्थापित एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ किया। नालंदा जिले में एथेनॉल प्लांट का यह दूसरा प्रोजेक्ट है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 30 एकड़ क्षेत्र में फैले एथेनॉल संयंत्र की उत्पादन क्षमता 500 किलोलीटर प्रति दिन है।
Hon’ble Chief Minister of Bihar, Sri @NitishKumar, inaugurated a newly constructed ethanol plant in Nalanda district today.
Bihar is a leading producer of #biofuel in the region. #BIADA pic.twitter.com/Ig1HgDV5Yg
— Bihar Industrial Area Development Authority (@BIADAbihar) October 31, 2023
केंद्र सरकार ने देश में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाये है। अब देश के उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्य भी एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहे है। अब इस कड़ी में बिहार का नाम भी जुड़ गया है, क्योंकि बिहार सरकार ने एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने के लिये प्रदेश में मक्के का रकबा बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य के सभी 38 जिलों में मक्का की खेती का क्षेत्र विस्तार करने की सरकार की योजना है। जिसके लिए सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।