सीतामढ़ी: रीगा चीनी मिल शुरू होने को लेकर सस्पेंस बरक़रार है, इसीके चलते मिल शुरू करने की मांग को लेकर रविवार को रीगा बाजार बंद रहा और आंदोलनकारी दिनभर धरने पर बैठे रहें। मिल क्षेत्र के हजारों किसानों मजदूरों एवं व्यवसायियों ने मिलकर बंद का आयोजन किया था। बंद का आह्वान किसान मजदूर व्यवसायी संघ ने किया था। ईंखोत्पादक संघ ने इस बंद का समर्थन किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईंखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया की, मिल बंद पड़ी है और किसानों के खेत में 15 लाख क्विटल गन्ना खड़ा है। जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ है। उन्होंने कहा कि, मिल को चालू करने और पिछले सीजन का 125 करोड़ के भुगतान पर यदि कोई समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मिल मालिक ओमप्रकाश धानुका ने कहा कि, किसानों का हित सर्वोपरि है, हम मिल शुरू करने को तैयार हैं। बकाया भुगतान के लिए कुछ पैसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मिलने वाले है।