बगहा, बिहार: तिरुपति शुगर मिल द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान में देरी से किसानों में नाराजगी का माहोल बना हुआ है। हिंदुस्तान में प्रकशित खबर के अनुसार, चालू पेराई सत्र के दौरान स्थानीय तिरुपति शुगर मिल के द्वारा 11 दिनों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है। गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को चीनी मिल के एमडी दीपक यादव से मिलकर शीघ्र ही बकाया भुगतान करने की मांग की। गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से किसानों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।
खबर में आगे कहा गया है की, किसानों ने ईख काश्तकार संघ के नेतृत्व में एमडी दीपक यादव से मिलकर भुगतान करवाने की मांग की। ईख काश्तकार संघ के प्रदेश सचिव छोटे श्रीवास्तव ने बताया कि, मिल के द्वारा 20 फरवरी से 1 मार्च तक के बीच की गई गन्ने की आपूर्ति का भुगतान नहीं किया गया है। किसानों का लगभग 12 करोड़ रुपया चीनी मिल पर बकाया है। एमडी दीपक यादव ने 2 अप्रैल तक सभी किसानों के बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है। किसानों के शिष्टमंडल में पूर्व मुखिया राम विलास सिंह, लाल बाबू यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे।