बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रीगा चीनी मिल को लेकर हुई चर्चा

सीतामढ़ी: जनता दल (यूनाइटेड) के नवनिर्वाचित सांसदों की भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री से रीगा चीनी मिल चालू करने और अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर जगत जननी मां सीता के मंदिर के निर्माण पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, जिले के विकास के लिए रिगा चीनी मिल शुरू करना काफी जरूरी है। इससे किसानों को फायदा होगा,और साथ ही रोजगार के अवसर निर्माण होंगे।इसके साथ ही सांसद ने पीएम से जिले के अन्य समस्या व विकास के जरूरी विषय से अवगत कराया। पीएम से मुलाकात के दौरान अन्य सांसदों ने भी अपने क्षेत्र की समस्या व विकास पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here