पटना : बिहार सरकार ने बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू करने की योजना बनाई है। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सब्जी प्रसंस्करण सहकारी संघ के विभिन्न गोदाम और कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान चीनी मिलों को खोलने से जुड़ी अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, बिहार में बंद सभी चीनी मिलों को खोलने के लिए सरकार अब नई पहल करने जा रही है। न्यूज़ 18 हिंदी में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारिता विभाग और गन्ना उद्योग विभाग दोनों मिलकर अब बिहार के बंद चीनी मिलों को कोऑपरेटिव(सहकारी) के माध्यम से चलाने का फैसला लिया है।
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि, गुजरात और महाराष्ट्र में चीनी मिले ज्यादातर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से संचालित होती है। इसी तर्ज पर बिहार में फिर से चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा। प्रेम कुमार ने कहा कि, लालू राज के समय बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को चलाने के लिए बिहार की सरकार अब पहल करने जा रही है। जल्द ही गोपालगंज के सासा-मुसा चीनी मिल को सहकारी माध्यम से खोलने का प्रयास किया जाएगा। वहीं उत्तर बिहार के तमाम बंद बंद सभी चीनी मिलों को लेकर भी विभाग बैठक करेगी और तमाम सहकारी समितियां से एक योजना पर काम करके सभी चीनी मिलों को खोलने का काम करेगी।