पटना : बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के लिए नई सौगात लाने के प्रयास शुरू कर दिए है। सरकार राज्य में गुड उद्योग को बढ़ावा देने की योजना बना रही है, और इसके तहत अगले पांच साल में प्रदेश में गुड़ की 405 नई ईकाइयां लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आपको बता दे की, गुड़ खांडसारी उद्योग लगाने वाले निवेशकों को सरकार की तरफ से अनुदान और तकनीकी मदद देने का फैसला लिया गया है। इसके पहले चरण में गैर चीनी मिल वाले 13 जिले में गुड़ उद्योग को प्रोत्साहित किया जाएगा। 70 फीसदी इकाइयां इन्हीं जिलों में लगेंगी, जबकि 30 फीसदी इकाइयां चीनी मिल के क्षेत्रों में स्थापित करने की योजना है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राज्य सरकार ने चौथे कृषि रोडमैप में भी इसे शामिल किया है। इस पर पांच साल में 57 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। गन्ना उद्योग विभाग की हुई समीक्षा बैठक में मंत्री आलोक मेहता ने इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को तकनीकी सहायता दी जाए। अन्य प्रबंधकीय सहायता के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी गठित की जाए। चतुर्थ कृषि रोड मैप में गन्ना फसल का कुल रकबा तीन लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 3.5 लाख हेक्टेयर करने का प्रस्ताव है।