समस्तीपुर, बिहार: हसनपुर चीनी मिल का 2020-21 चीनी सीजन में गन्ना पेराई क्षमता बढाने का लक्ष्य है। जिसके लिए मिल में पेराई क्षमता बढ़ाने का कार्य जारी है। इसके लिए इंजीनियरों की टीम मिल के विस्तारीकरण के काम में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी गन्ना पेराई सीजन में नवम्बर से मार्च तक चीनी मिल गन्ना पेराई करेगी। सत्र-2019-20 में प्रतिदिन 50 हजार क्विंटल गन्ना पेराई का क्षमता थी। अब आगामी सत्र में गन्ना पेराई का क्षमता 65 हजार क्विंटल प्रतिदिन होगा।
बिहार चुनाव नजदीक है और इस चुनाव में चीनी मिलों का मुद्दा गरम है। बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू करने की मांग की जा रही है।
हसनपुर चीनी मिल का गन्ना पेराई क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.