कर्नाटक: बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णानंद रैना ने कर्नाटक के मांड्या जिले का दौरा कर गुड़ (जैगरी) इकाइयों का निरीक्षण किया। इस यात्रा का उद्देश्य चीनी उद्योग से जुडीआधुनिक तकनीकों और सफल मॉडलों का अध्ययन करना था। मंत्री कृष्णानंद रैना के साथ विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर नारायण सिंह भी इस दौरे पर हैं।
इस दौरान मंत्री ने मांड्या जिले के पांडवपुरा में स्थित एमआरएन केन पावर एंड बायो रिफाइनरीज प्राइवेट लिमिटेड (PSSK) का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां के महाप्रबंधक और अधिकारियों से सतत बागवानी, जैव-रिफाइनरी तकनीक और कृषि में नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की। मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि, बिहार में गुड़ उद्योग को संयुक्त रूप से स्थापित करने, आधुनिक क्लस्टर स्थापित करने, किसानों को प्रशिक्षण देने और विपणन तंत्र को मजबूत करने की दिशा में कार्य योजना की तैयारी की जा रही है। 30 अप्रैल को मंत्री चीनी मिलों का भ्रमण करेंगे और किसानों के साथ चर्चा करेंगे।