गया, बिहार: कोडरमा रेल सेक्शन के गझण्डी स्टेशन के पास से आरपीएफ़ की टीम ने मालगाड़ी से चोरी की गयी सात बोरी चीनी समेत एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया। गया से धनबाद की ओर जा रही एजेडए स्पेशल मालगाड़ी के वैगन संख्या एनडब्ल्यूआर-12078 से अपराधियों ने चीनी की सात बोरियों की चोरी की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब मालगाड़ी चौबे स्टेशन पहुंची तो वहां आरपीएफ़ ने नियमित जांच के क्रम में एक वैगन खुला दिखा। जिसके बाद सिक्युरिटी कंट्रोल को इसके संदर्भ में सुचना दी गयी। कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने सिक्यूरिटी कंट्रोल से सूचना मिलने पर ट्रैक की पेट्रोलिंग की। इस दौरान गझण्डी स्टेशन के पास से एक युवक को सात बोरी चीनी के साथ पकड़ा गया, जबकि दो अन्य संदिग्ध उठाकर फरार होने में सफल रहा।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.