समस्तीपुर : प्रखंड के गोदह में चीनी मिल की ओर से आयोजित किसान गोष्ठी में कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी ने किसानों को बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए प्रेरित किया। गन्ना बुवाई में बीज चयन व उर्वरक के उपयोग को लेकर जरूरी सुझाव दिये। उन्होंने कहा, गन्ना फसल से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी,और किसानों का जीवन खुशहाल होगा।
इस अवसर पर किसानों को टॉप बोरर किट प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने किसानों के खेतों में चल रहे गन्ना बुवाई कार्य का भी जायजा लिया। इस अवसर पर गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, सीनियर केन मैनेजर पुनीत चौहान, गन्ना विकास अधिकारी शोभित शुक्ला, फील्ड सुपरवाइजर कृष्णा ठाकुर, सुभाष यादव, राकेश यादव, राजेश्वर यादव, विजय यादव, ललित यादव, महेश सहनी, योगेंद्र आदि मौजूद थे।