बिहार: चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना

गोपालगंज : विष्णु चीनी मिल में 100 करोड़ की लागत से एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इस प्लांट के स्थापना के चलते गोपालगंज में अब तीसरा एथेनॉल प्लांट शुरू होगा। चीनी मिल में 60 केएल का एथेनॉल प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है, और टेक्निकल टीम ने प्लांट लगाने का सर्वे किया है। आपको बता दे की, चीनी मिल के पास पर्याप्त जमीन है। इस प्लांट के चलते लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, गोपालगंज में सोना सती राजापट्टी कोठी, भारत सुगर मिल सिधवलिया के बाद यह तीसरा एथेनॉल प्लांट शुरू होगा। एथेनॉल के स्थापना के बाद गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी। यह एथेनॉल प्लांट सिरा आधारित मोलासिस से बनेगा।

चीनी मिल अगले साल 2025-26 पेराई सत्र में 70 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखेगी, तभी एथेनॉल प्लांट चलाने के लिए सिरा आधारित मोलासिस मिल सकेगा। चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि, एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए चीनी मिल पूरी तरह से तैयार हो चुका है। प्लांट लगाने वाली कंपनी और फाइनेंस करनेवाले बैंक के अलावा टेक्निकल टीम से भी लगातार मंथन चल रहा है। विष्णु चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने कहा, हम एथेनॉल प्लांट पेराई सत्र के बाद लगाने जा रहे हैं। सिरा आधारित मोलासिस का एथेनॉल प्लांट तैयार होगा। 60 केएल का एथेनॉल प्लांट चलाने के लिए चीनी मिल को 70 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करना होगा, जिससे 350 लाख क्विंटल मोलासिस निकलेगा, उसी से एथेनॉल तैयार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here