बिहार: मुजफ्फरपुर में 3 नए एथेनॉल प्लांट खोलने की योजना

मुजफ्फरपुर : जिले में एथेनॉल के तीन नए प्लांट खोलने की योजना बनाई गई है। तीन अरब 45 करोड़ रुपए के निवेश से एथनॉल के तीनों प्लांट खुलेंगे। इसके लिए तीन कंपनियों ने उद्योग विभाग को प्रस्ताव दिया है। तीनों प्रस्तावों को बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड को भेजा गया है। भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, रोजगार जिले में एथनॉल की तीन नई प्लांट खुलने से करीब पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

तीनों इकाइयों में तीन हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। साथ ही दो हजार लोगों को ढुलाई व परिवहन आदि कार्यों के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। एथनॉल को उद्योग विभाग ने उच्च प्राथमिक क्षेत्र में शामिल किया है। इस कारण एथेनॉल की फैक्ट्री खोलने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी के अलावा अन्य रियायत दी जाती है। प्लांट के लगने से रोजगार के साथ किसानों को भी इससे काफी लाभ होगा।

एथेनॉल इंडस्ट्री पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here