बिहार: पुलिस ने सुलझाया चीनी चोरी मामला

मोतिहारी : बिहार में चीनी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है, इस मामले में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर समेत दस पर एफआईआर दर्ज की है। बगहा से झारखंड के लिए चले ट्रक समेत चीनी की बोरियों के गायब होने के मामले ने सनसनी मचा दी थी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तब इस मामले में ट्रांसपोर्टर समेत और दस संदिग्ध पकडे गये।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर संतोष कुमार सिंह मोतिहारी शहर का रहनेवाला है। पुलिस ने चोरी मामले में ट्रांसपोर्टर समेत छह को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। झारखंड के व्यवसायी ने कोलकाता के एजेंट के माध्यम से बगहा स्थित तिरुपति शुगर मिल्स से 11 लाख बतीस हजार चार सौ पच्चीस रुपये मूल्य की 600 बोरी चीनी खरीदी 15 जनवरी को की थी। लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पंहुचा।

पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। और पुलिस ने अपनी’छानबीन शुरू की और उसने पाया की ट्रांसपोर्टर सहित सभी अपराधी ट्रक पर लदी छ सौ बोरा चीनी की चोरी कर डुमरियाघाट थाना निवासी राजू पाठक के स्कूल ले गए। वहां से उक्त चीनी को अलग-अलग बेचने के लिए लेकर जाया जा रहा था। और पुलिस ने अपनी सूत्रों की जानकारी से इसका भांडाफोड़ किया। पुलिस इस मामले मे कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here