बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करने की कोशिस तेज हो गई है। जिसको लेकर किसान भी खुश है। बिहार के सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल की नीलामी की तैयारी शुरू हो चुकी है।
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रीगा चीनी मिल की नीलामी के लिए इससे जुड़े नीरज जैन ने बकायदा विज्ञापन जारी किया है, जिसमें मिल की नीलामी से संबधित सारी बातों की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि 28 अगस्त को दिन के 12 बजे से शाम छह बजे तक नीलामी की प्रक्रिया चलेगी।
आपको बता दे, इससे पहले बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों से गुहार लगाईं गई थी। और अब एक बार फिर हजारों किसानों का भविष्य जिस पर निर्भर है, वह रीगा चीनी मिल फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।
मिल बंद होने से हजारों किसान निराश थे। लेकिन अब उनमें उम्मीद जगी है कि नीलामी के बाद चीनी मिल का संचालन होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।