शिवहर: रीगा चीनी मिल शुरू होने की संभावना को लेकर अब प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। शिवहर, सीतामढ़ी, चंपारण और मुजफ्फरपुर के गन्ना किसानों की उम्मीद रीगा मिल पर टिकी हुई है। मिल बंद होने से हजारों किसान, मजदूरों समेत छोटे- मोठे उद्यमियों पर भी गहरा असर हुआ है। किसान और मजदूर अपनी मांगों पर अड़े है और मिल प्रबंधन का कहना हैं कि, अब उनके पास कोई भी विकल्प बचा नही है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के सीएमडी ओम प्रकाश धानुका ने केंद्र व राज्य सरकार, केंद्रीय मंत्रियो, केंद्रीय सचिव, सांसद व विधायकों से चीनी मिल को बचाने के लिए मदद मांगी। वह मिल को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से सहायता के लिए बार-बार गुहार लगाते रहे। आवेदन भी देते रहे। लेकिन, कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि, अब वह थक चुके है। उन्होंने सरकार, मजदूर, कर्मी और किसानों से सहयोग की अपील की है।