सीतामढ़ी: जिले के किसानों के लिए एक बड़ी ख़ुशी की खबर है, रीगा चीनी मिल का डिस्टलरी यूनिट शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार की चीनी उद्योग को बढ़ावा देनें की पहल अब रंग लाती नजर आ रही है। अगले सप्ताह से इथेनॉल उत्पादन चालू हो जाएगा। इथेनॉल उत्पादन के कारण मिल द्वारा किसानों के गन्ने को भी अच्छा दर और समय पर भुगतान हो सकता है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के मानव संसाधन महाप्रबंधक बीएन चौधरी ने कहा कि, स्थानीय श्रमिकों को बार-बार काम पर आने का आग्रह किया गया, मगर, वे काम पर नहीं आये। जिसके चलते मजबूरन बाहर से श्रमिकों को बुलाकर बॉयलर शुरू करना पड़ रहा है। चीनी मिल के सीएमडी ओम प्रकाश धानुका वीडियो कॉलिग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े। बॉयलर पूजा के दौरान मौके पर महाप्रबंधक गन्ना यशपाल सिंह, डिस्टलरी प्रबंधक एसके मिश्रा, केएन सिंह, सुधीर पांडेय, मुकुंद कुमार मौजूद थे। इथेनॉल उत्पादन के जरिये मिल को लगभग सात करोड़ रुपए मिलेंगे। जिससे मजदूरों का बकाया भुगतान और किसानों को गन्ने की खेती के लिए अनुदान दिया जायेगा।