बिहार: दिसंबर से शुरू होगी रीगा चीनी मिल

सीतामढ़ी, बिहार: पिछले चार सालों से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल दिसंबर से शुरू होने जा रही है। कर्नाटक की निरानी शुगर कंपनी ने नीलामी के चौथे चरण में इसकी बोली लगाकर मिल को अपने हाथ में ले लिया है। निरानी शुगर के मिल प्रबंधन ने घोषणा की है कि, दिसंबर 2024 से मिल को चालू कर दिया जाएगा। यह मिल शुरू होने से इलाके के हजारों किसानों को बड़ी राहत मिली है। मिल शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिल के नीलामी के बाद निरानी शुगर कंपनी ने सुरक्षित राशि भी जमा कर दी है। मिल शुरू होने के संकेत मिलने के बाद सीतामढ़ी और शिवहर जिले के किसानों के बीच उम्मीद की एक नई किरण जगी है। निरानी शुगर कंपनी के चेयरमैन, मरूगेश आर. निरानी, सीतामढ़ी पहुंचे और उन्होंने दिसंबर से मिल चालू करने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि, जल्द से जल्द गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाएगा।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here