बगहा : बिहार सरकार की तरफ से गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है की, गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी जांच जरुरी है। गन्ना किसानों की सुविधा के लिए सरकार से लेकर विभागीय अधिकारी तक कार्य कर रहे हैं। हरीनगर चीनी मिल में आयोजित कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ना उत्पादन बढ़ाने के तरीको से अवगत कराया। गन्ना उद्योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित किसानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान नरकटियागंज कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि, वैज्ञानिक तरीके से गन्ना की खेती कर उत्पादन को बढाया जा सकता है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ईख परियोजना पदाधिकारी हरिलाल प्रसाद ने कहा कि, सरकार के तरफ से कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। गन्ना प्रबंधक एमएल शर्मा ने कहा कि, हरिनगर चीनी मिल के तरफ से समय-समय पर किसानों को आधुनिक तरीके से खेती के प्रति जागरूक करने व उत्पादन बढाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है।