पूर्णिया, बिहार:नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा की, बनमनखी में एक साल के भीतर चीनी मिल स्थापित की जाएगी। इसके लिए दिल्ली में बड़े उद्योगपति से भी मेरी बात हुई है।
उन्होंने कहा कि, चीनी मिल के बंद होने से बनमनखी की रौनक चली गई है। चीनी मिल की स्थापना से यहां के किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी, और साथ ही युवाओं के लिए रोज्गत के अवसर भी पैदा होंगे। मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में यादव बोल रहे थे।
सांसद यादव ने कहा की, हमने चुनाव के दौरान पूर्णिया वासियों से वादा किया था कि तीन महीने के भीतर प्रखंड, अंचल, थाना, अस्पताल आदि जगहों से दलाली खत्म कर दूंगा। इसके लिए हमने चुनाव परिणाम दिन से काम करना शुरू कर दिया है। अगर तीन महीने के भीतर इन जगहों से दलाली खत्म नहीं हुई तो दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।