बिहार: बोरिंग लगाने के लिए चीनी मिल देगी गन्ना किसानों को अनुदान

समस्तीपुर: हसनपुर चीनी मिल प्रबंधन ने क्षेते में गन्ने का रकबा बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए है।मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों को बोरिंग गड़ाने के लिए 7500 रूपये अनुदान देने का फैसला किया गया है। ताकि गन्ने की सिंचाई हो और, और गन्ने का उत्पादन बढ सके। सहायक गन्ना उपाध्यक्ष सुग्रीव पाठक ने कहा कि मई, जून माह में गन्ने में सिंचाई करना अनिवार्य है। यह गन्ने के पौधे में बिटान करने का समय है। किसानों को पटवन के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। इस लिए चीनी मिल प्रबंधन जरूरत मंद किसानों को बोरिंग गड़ाने में सहयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि, चोटी बेधक कीट का प्रकोप बढ़ गया है। यह कीट गन्ने की फसल के लिए हानिकारक होता है।गन्ने के कल्ले को ही नष्ट कर देता है। इस कीट की शुरुआती अवस्था में ही रोकथाम करना जरुरी है।इस से निजात पाने के लिए कोराजन का छिड़काव गन्ने के जड़ो पर करना जरूरी है। साथ ही एनपीके का स्प्रे करना अनिवार्य है। 16 हजार एकड़ में गन्ना खेतों का सर्वे हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here