बिहार करेगा महाराष्ट्र के गन्ना उद्योग का अध्ययन

पटना : बिहार सरकार प्रदेश ने चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समतियाँ/PACS) में ऑनलाइन सदस्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाराष्ट्र के गन्ना उद्योग मॉडल का अवलोकन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा, प्रदेश में चीनी उद्योग को बढ़ावा मिलने से राज्य के साथ साथ हजारों गन्ना किसान, चीनी मिलों से जुड़े हजारो लोगों को भी लाभ होगा।

दैनिक प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के अनुसार, मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि महाराष्ट्र के गांवों में जाकर देखें कि वे लोग कौन सा बीज डालते हैं, जिससे वहां के गन्ने से अधिक रस निकलता है। उन्होने कहा, बिहार में भी छोटे-छोटे गन्ना आधारित उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर निर्माण करने की कोशिश की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here