बिजनौर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ने की खेत में आग लगने के कई मामलें सामने आ रहे है। हालही में नया मामला बिजनौर से सामने आया है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंडावली क्षेत्र के ग्राम मंझाड़ी मे गन्ने के खेत मे आग लगने से दस बीघा गन्ना जलकर कर खाक हो गया। साथ ही पांच बीघा जंगल क्षेत्र भी आग के चपेट में आया। मंडावली क्षेत्र के ग्राम मंझाड़ी निवासी ओमपाल पुत्र हरफूल सिंह का पाँच बीघा व अश्फाक निवासी राहतपुर का भी लगभग पाँच बीघा गन्ना आग की चपेट में आया। एक रह चलते मोटर साईकल सवार ने मंझाडी गाँव मे पहुंच कर बताया कि गन्ने के खेत मे आग लग रही है, तभी गॉंव वाले जंगल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और पानी की सहायता से आग पर काबू पाया। दो दिन पूर्व मुन्नू निवासी मंझाडी का दो बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया था। फ़िलहाल आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है।