बिजनौर: उप गन्ना आयुक्त ने गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण कर दिए निर्देश

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: प्रदेश में अगले पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है। उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र मुरादाबाद हरपाल सिंह ने गन्ना विकास समिति तथा गन्ना विकास परिषद चांदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गन्ना सर्वेक्षण की भी स्थलीय जांच की। उप गन्ना आयुक्त सिंह द्वारा ग्राम मंसूरपुर में गन्ना सर्वेक्षण की जांच की गई।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने समितियां व परिषद के वित्तीय अभिलेखों का निर्धारित बिंदुओं के आधार पर वित्तीय अभिलेख तथा कैश बुक लेजर वाउचर पत्रावली, बजट कंट्रोल, शेयर पंजिका, सदस्यता पंजिका, उपस्थिति पंजिका कैन प्राइस अंशदान पंजिका, के साथ साथ ईआरपी पर वाउचर फीडिंग एवं बैलेंस शीट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ने ग्राम मंसूरपुर में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण निरीक्षण में एंड्रा इड से गन्ना सर्वे स्लिप प्रत्येक किसान को मौके पर प्राप्त कराने तथा गन्ना पर्यवेक्षकों को शत प्रतिशत इंक्वायरी डॉट केन यूपी डॉट इन पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरवाने एवं सर्वे के दौरान सत्यापन करने के साथ ही समयबद्ध सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here