बिजनौर: राज्य सरकार द्वारा कि गई अपील के बाद चार चीनी मिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलें, सरकार के हाथ में हाथ मिलाकर काम कर रहीं हैं।
पिछले साल जिले की चीनी मिलों ने सैनिटाइजर बनाया था। अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक अब कोरोना मरीजों को हो रही ऑक्सीजन किल्लत के चलते ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है। शासन ने चीनी मिलों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने को कहा है। जिले की चार चीनी मिलों में ऑक्सीजन प्लांट लग सकता है। जिले में ऑक्सीजन प्लांट हैं, लेकिन उनसे मांग के बराबर आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जिले के कुछ उद्यमियों ने आवेदन भी किया है।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश के आलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी चीनी ,मिलों में ऑक्सीजन उत्पादन पर काम चल रहा है ताकि देश में ऑक्सीजन की समस्या से निपटा जाए।