बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिलाई चीनी मिल के क्रय केंद्र का किसान कड़ा विरोध कर रहे है, क्योंकि मिल भुगतान करने में फिसड्डी साबित हुई है। क्रय केंद्र बदलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों का जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि, प्रशासन द्वारा किसानों की मांगों की अनदेखी हो रही है, लेकिन किसान धरने से तब ही उठेंगे, जब तक उनके क्रय केंद्र बिलाई चीनी मिल की जगह अन्य मिलों को आवंटन नहीं होते है।
विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि, समय पर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को न फसलों का उचित दाम मिलता है और न ही समय से भुगतान होता है। किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने का अधिकार मिलना चाहिए। इस अवसर पर यशपाल सिंह, अनिल कुमार, ऋषिपाल सिंह, संजीव कुमार, ध्यान सिंह, सुजान सिंह, भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।