धामपुर (बिजनौर), उत्तर प्रदेश: बारिश और बाढ़ के कारण गन्ना फसल को क्षति हुई है। जिसके चलते किसान चिंतित है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बारिश और बाढ़ के कारण चीनी मिल क्षेत्र में करीब तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ना फसल को क्षति पहुंची है। अगर सबसे ज्यादा नुकसान की बात की जाए तो मिल क्षेत्र में हबीबवाला, शेरकोट जोन पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ा है। जबकि अन्य जोन में 20 से 25 प्रतिशत गन्ने को नुकसान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, धामपुर चीनी मिल के डिप्टी जीएम ओमवीर सिंह का कहना है की, इस बार अगस्त और सितंबर में हुई तेज बारिश ने गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है। सितंबर में दो दिन पहले 128 एमएम बारिश हुई। अगस्त महीने में हुई बारिश का पानी खत्म नहीं हो सका था, सितंबर में भी बारिश जारी है। सर्वे के अनुसार चीनी मिल क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों में लगभग तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में लहलहाती गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है।
बारिश के साथ किसानों को रेड रॉट की चिंता भी सता रही है।
आपको बता दे, इस बार अन्य गन्ना उत्पादक राज्य जैसे महाराष्ट्र और कर्नाटक पानी की समस्या से जूझ रहे है क्यूंकि वहा कम बारिश के चलते सूखे जैसे हालात है। इसलिए इन दो राज्यों में भी गन्ना उत्पादन में कमी होने का अनुमान है।