बिजनौर: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच भी मिलों ने गन्ना पेराई का रिकॉर्ड बनाया है, बिजनौर जिले की बुंदकी और बहादरपुर चीनी मिलों द्वारा अभी भी पेराई शुरू है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बहादरपुर चीनी मिल ने पिछले साल के 119 लाख क्विंटल की तुलना में अब तक 123 लाख क्विंटल पेराई की है, जबकि बुंदकी मिल ने 128 लाख क्विंटल की तुलना 133 लाख क्विंटल गन्ना पेराई की है। पिछले साल जिले की चीनी मिलों ने कुल 11 करोड़ 42 लाख क्विंटल गन्ना पेराई की थी। इस सीजन में जिले की चीनी मिलों ने अब तक 11 करोड़ 5 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। जिले में अब भी खेतों में गन्ना शेष है, जिसके चलते गन्ना पेराई सत्र 30 मई तक चल सकता है। धामपुर और स्योहारा चीनी मिल 30 मई तक गन्ना पेराई कर सकती है।