बिजनौर: उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र खत्म होने वाला है और साथ ही चीनी मिलें गन्ना भुगतान में तेजी ला रही है।
बिंदल चीनी मिल चांगीपुर ने 12 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 8.63 करोड़ रुपये भुगतान समिति को भेज दिया। मिल ने 06 मार्च से 12 मार्च तक खरीदे गये 2.35 लाख क्विंटल गन्ने का 8.63 करोड़ रूपये का भुगतान गन्ना समिति को भेज दिया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के अध्यासी जितेन्द्र मलिक ने किसानों से शत-प्रतिशत गन्ने की मिल को ही आपूर्ति करने की अपील की है। उन्होंने किसानों को को 0108, को 15023 को लख 14201 एवं कोशा 13235 की बुवाई करने का सुझाव दिया। उन्होंने गन्ना फसल को लाल सड़न रोग से बचाने के लिए ट्राइकोडर्मा से भूमि उपचार एवं फफूंदी नाशक दवा से बीज उपचार करने की भी सलाह दी।