बिजनौर : भाकियू अराजनैतिक ने चीनी मिलों के भुगतान को लेकर 22 जुलाई तक की ‘डेडलाइन’ दी है, और भुगतान न होने पर केन कमिश्नर घेराव करने का ऐलान गया है। भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि, चीनी मिलों के भुगतान न देने के विरोध में 22 जुलाई को लखनऊ में केन कमिश्नर का घेराव किया जाएगा। बिजनौर से हजारों कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे। जो चीनी मिल किसानों को भुगतान नहीं कर रही है उनका गन्ना क्षेत्र कटवाने की मांग की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष – भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक), हरिनाम सिंह ने चीनीमंडी से बातचीत में इसकी पुष्टि की और कहा हम अपने गन्ना भुगतान के मुद्दे को लेकर गन्ना आयुक्त के कार्यालय पहुंचेगे। और प्रत्येक गन्ना बेल्ट जिले से 100 किसानों को आने को कहा गया है। हम प्रसाशन को गन्ना भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की मांग कर रहे है।