उत्तर प्रदेश: भाकियू भानू ने गन्ना मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग की

मेरठ : भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अंकित कुमार को ज्ञापन देते हुए गन्ना मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि,प्रदेश में गन्ना किसानों की आर्थिक दशा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। चीनी मिलें समय पर भुगतान करने में विफल साबित हो रही है।गन्ना किसानों के आर्थिक हालात में सुधर करने के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करना काफी जरुरी है।

ज्ञापन में आगे, मवाना गन्ना समिति में किसानों के लिए शुद्ध पेयजल व सुलभ शौचालय की व्यवस्था, क्षेत्र के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल व पैथोलॉजी लैब के मानकों की जांच करने, खतौनी में किसानों के सही अंश निर्धारण के लिए प्रत्येक गांव में कैंप लगाने आदि समेत अन्य मांग की हैं।इस मौके पर अमित त्यागी, इंद्रेश, नितिन त्यागी जिला महामंत्री, पुनीत त्यागी तहसील अध्यक्ष, ठाकुर ऋषिपाल सिंह प्रदेश महामंत्री, शेखर, प्रदीप त्यागी, सरदार गुरुदयाल सिंह, सतीश शर्मा, महावीर सिंह गुर्जर, सतीश त्यागी, अशोक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here