बिजनौर : किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद की पेराई क्षमता कम होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को पेराई में आसानी हो इसके लिए मिल की क्षमता विस्तार कराने की मांग को लेकर भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप दिया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह वर्ष पूर्व नजीबाबाद चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक क्षमता नही बढाई गई है। तोमर ने कहा कि, नजीबाबाद चीनी मिल प्रतिदिन किसानों का 28 से 30 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर पाती है, जबकि किसानों के पास चीनी मिल की क्षमता से दोगुना गन्ना खेतों में खड़ा है।