बिजनौर: पिछले सीजन का गन्ना भुगतान बकाया और आगामी सीजन में गन्ने के दामों बढोतरी की मांग को लेकर भारतीय किसान युनियन ने अपनी आवाज बुलंद की है। हाल ही में संगठन के हल्दौर ब्लॉक कार्यालय के ड्वाकरा में आयोजित भाकियू की बैठक में गन्ना भुगतान की मांग पर सभी वक्ताओं ने जोर दिया। इतना ही नही, आगामी चीनी सीजन में गन्ने का दाम पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग भी की गई है।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव राम अवतार सिंह ने गन्ने का दाम पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल मांग को प्रमुखता से उठाया। साथ ही बैठक में पहुंचे सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव ओमप्रकाश से किसानों ने बिलाई चीनी मिल शीघ्र शुरू कराने व किसानों के गन्ने का सभी बकाया भुगतान जल्द से जल्द दिलाने की मांग रखी। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष उदयवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हुकुम सिंह, रामपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, डालचंद सिंह, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र देशवाल आदि अनेक किसानों ने भाग लिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
V good , minimum rate 500 rupees/ kwental hona chahiye.
Sahi baat
5akad hai ganna
Yes 500 per quintal