सहारनपुर: भाकियू रक्षक संगठन ने गन्ना मूल्य 600 रुपये क्विंटल करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने गन्ना मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर अपर मंडलायुक्त रमेश यादव को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि, चीनी मिलों द्वारा समय पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सरकार को चीनी मिलों द्वारा जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने के निर्देश देना चाहिए।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने राज्य राजमार्ग- 59 पर नागल में फ्लाई ओवर का निर्माण कराने, नई खतौनियों में गड़बड़ी की जांच कराने, लेखपाल द्वारा घर-घर जाकर खतौनियों को दुरुस्त करने की मांग की। इसके अलावा तालाबों से अवैध कब्जे हटवाने, नागल के वन चेतना पार्क की गंदगी हटाकर सुंदरीकरण कराने, सहारनपुर में बस अड्डा निर्माण कराने आदि की मांग भी की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुनील राणा, राहुल फौजी, गजेंद्र नौसरान, सुनील शास्त्री, रूपक चौधरी, अजित सैनी आदि मौजूद रहे।