मेरठ : उत्तर प्रदेश के कई जिले की गन्ना फसल बीमारी की चपेट में फंस गई है। इस बीमारी से फसल क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। गन्ना फसल पर लगे किट से किसानों में हडकंप मच गया है। भाकियू ने गन्ने में लगी बीमारी से किसानों को राहत देने की मांग की है। भाकियू ने इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भाकियू नेताओं के अनुसार, अगर शुगर मिलों और गन्ना विभाग ने किसानों को राहत नहीं दी तो वे गन्ना भवन पर धरना देंगे।
‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू के पश्चिमी यूपी सचिव राजकुमार करनावल ने कहा कि, गन्ने में सुंडी नामक कीट देखा जा रहा है जो गन्ने की फसल को बर्बाद कर रहा है। इसकी सूचना गन्ना विभाग कर्मियों को दी गई है लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिल सकी है। इससे किसान परेशान है। अगर गन्ना विभाग और शुगर मिल प्रबंधन ने रोग पर ध्यान नहीं दिया तो वे गन्ना भवन पर धरना देंगे।