हापुड़ : सिम्भावली चीनी मिल ने किसानों का लगभग 260 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान अभी तक नही किया है।किसानों को जल्द से जल्द भुगतान के लिए भाकियू संघर्ष द्वारा की गई है। भाकियू संघर्ष के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से चीनी मिल को दिवालिया घोषित होने से रोके जाने समेत किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि, मिल के कर्ज की अदायगी को लेकर बैंको ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। किसानों का करीब 260 करोड़ रुपया गन्ना भुगतान मिल पर बकाया है। यदि हाईकोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए चीनी मिल को दिवालिया घोषित कर दिया, तो बैंक द्वारा पहले अपने पैसे की रिकवरी की जाएगी। ऐसी स्थिति में किसानों का गन्ना भुगतान पूरी तरह रुक जाएगा, जिससे पहले से ही आर्थिक तंगी में घिरे किसान और परेशान हो जाएंगे।इस पर प्रभारी मंत्री ने डीएम प्रेरणा शर्मा से फोन पर वार्ता कर किसी भी सूरत में पहले किसानों का भुगतान कराए जाने का निर्देश दिया है।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष इरकान चौधरी, डॉ. राजेश चौहान, आदेश प्रधान, रोहित मोरल मौजूद रहे।